उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) से धर्म परिवर्तन (Religion Change) का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों और बीवी के साथ मुस्लिम धर्म (Muslim Religion) छोड़कर हिंदू धर्म (Hindu Religion) अपना लिया. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने अपने परिवार के साथ धर्म परिवर्तन किया है, उसका जन्म पहले हिंदू परिवार में हुआ था. जब वह युवक 8 साल का था, तब उसके माता-पिता का देहांत हो गया था. माता-पिता के गुजरने के बाद युवक को घर से बाहर निकाल दिया गया था. जिसके बाद नाबालिग उम्र में युवक को मुस्लिम धर्म अपना दिया गया. वहीं, अब युवक मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना रहा है. युवक के धर्म परिवर्तन के बाद उसे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके बाद युवक ने सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरवरपीर का है. जहां पर सलीम नाम का युवक अपने परिवार के साथ रहता है. सलीम के बचपन का नाम सुशील पुत्र श्याम सिंह था जो बाद में मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद सलीम बन गया था. सलीम उर्फ सुशील का कहना है कि वह कैराना कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी का रहने वाला है. जहां बचपन मे उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया था. जिसके बाद परिवार वालो ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद सबदर नाम के एक युवक ने सुशील को अपने साथ काम पर रख लिया था. सबदर ट्रक ड्राइवर है, जिसके बाद सुशील भी सबदर के साथ ट्रक पर काम करने लगा.
साल 2013 में सबदर ने सुशील का धर्म परिवर्तन कराते हुए उसे सलीम बना दिया था. उसके बाद झारखंड में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में सलीम का निकाह करवा दिया था. जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे ही सलीम का परिवार भी बढ़ता गया. सलीम के परिवार में 4 बच्चे हैं. सलीम अपने पूरे परिवार के साथ मुस्लिम धर्म छोड़कर फिर से हिंदू धर्म अपना लिया. लेकिन, पड़ोस का ही रहने वाला राशिद अब पीड़ित सुशील को धर्म परिवर्तन करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. साथ ही सुशील और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. जिसके बाद सलीम उर्फ सुशील ने पुलिस से पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है.
Also Read: संभल: मासूम के साथ रेप करने बाद जिंदा जलाया, मो. जीशान गिरफ्तार
उधर, सलीम उर्फ सुशील की तहरीर पर सीओ सिटी जितेंद्र तोमर का कहना है कि ‘सलीम नाम के एक युवक ने परिवार सहित धर्म परिवर्तन किया है. जिसके बाद राशिद नाम का व्यक्ति उसे धमकी दे रहा है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. आरोपी राशिद को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है’.
INPUT: श्रवण पंडित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )