हाल ही में टेलीविजन के फेमस शो बिग बॉस में अदालत वाला टास्क किया गया था। जिसके मेन जज बनके बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान भी पहुंची थीं इस दौरान उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, शो ऑन एयर होने के बाद दर्शकों को ये लग रहा है कि यह अदालत सिर्फ एजाज खान को बचाने के लिए लगी है। इस अदालत में फराह खान के फैसले को कई फैंस ने जनता की आवाज मानने से इनकार कर दिया हैं।
ट्रॉल्स ने लगाई क्लास
जानकारी के मुताबिक, वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनका बचाव किया और अब सोमवार के एपिसोड में फराह खान ने उनका जबरदस्त स्टैंड लिया। एजाज खान का बचाव कर रहे दोनों सेलेब्स दूसरे घरवालों को लताड़ लगाते नजर आए। एजाज के लिए दोनों सेलेब्स के इस स्पेशल ट्रीटमेंट से कहीं ना कहीं ये लगता है कि शो में एजाज का मेकओवर करने की कोशिश हो रही है।
Also read : Bigg Boss 14: घुटनों पर बैठ राहुल वैद्य ने दिशा को किया प्रपोज, रोमांटिक अंदाज देख इमोशनल हुए घरवाले
दरअसल, बीबी की अदालत’ के दौरान भी फराह खान ने कहा कि जैस्मिन भसीन, कविता कौशिक और घर के अन्य सदस्य एजाज़ खान को बेमतलब निशाना बना रहे हैं और एक सीनियर ऐक्टर होने के नाते उनकी इज्जत नहीं कर रहे हैं। इस के बाद कई बड़े सिलेब्स ने भी इस बात का मज़ाक उड़ाया।
कई सिलेब्स ने भी लगाई फटकार
अब इस अदालत के बाद यूजर्स उनके बारे में भी निगेटिव चर्चा करने लगे हैं। यूजर्स फराह से काफी नाराज हैं और कह रहे हैं कि इस शो को अब बिग बॉस 14 से बदलकर एजाज खान शो कर देना चाहिए क्योंकि बिग बॉस पूरी तरह से बायस्ड हैं। इसके साथ ही कई सिलेब्स ने भी फराह खान कि बातों पर ट्वीट किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )