VIDEO: परवेज मुशर्रफ का कबूलनामा, मेरे कार्यकाल में PAK जैश की मदद से भारत में कराता था बम धमाके

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने बुधवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद एक आतंकी संगठन है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इसका इस्तेमाल कर भारत में कई धमाके करवाए. उन्होंने संकेत दिया कि उनके देश की इंटेलिजेंस ने उनके कार्यकाल में भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए इसका इस्तेमाल किया था.


https://twitter.com/nadeemmalik/status/1102969913860386817

मुझ पर दो बार हमले कराए: परवेज मुशर्रफ


ये बात उन्होंने निजी न्यूज चैनल में काम करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक से फोन पर हुई बातचीत में दी. यह एक तरह का पाकिस्तानी टॉक शो है. परवेज मुशर्रफ ने कहा, ‘यह एक अच्छा कदम है. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि जैश-ए-मोहम्मद एक आतंकी संगठन है. इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. बता दें कि जिस समय परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे, उस समय जैश ने उनपर दो बार हमले कराए थे, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे.


Also Read: पाकिस्तान ने किया दावा, हाफिज सईद की संपत्ति व मदरसों को किया गया जब्त


दिसंबर 2003 में रावलपिंडी के झांडा चिची में आत्मघाती हमलावर ने परवेज मुशर्रफ पर हमला कराया था. मुशर्रफ ने कहा कि यह सौभाग्य कि बात है कि वे इस हमले में बच गए. परवेज मुशर्रफ ने कहा, ‘मेरे पुल को पार करने के बाद कुछ देर बाद हमलावर ने बटन दबाया था. मुशर्रफ से जब यह पूछा गया कि उनके राष्ट्रपति रहते समय क्यों जैश के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां जैश का इस्तेमाल भारत में बम धमाके कराने के लिए कर रही थीं.


Also Read: पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ विवादित बयान देने पर मंत्री की ‘छुट्टी’


बता दें कि भारत की कार्रवाई और आतंकवाद पर दुनिया भर के देशों के दबाव के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई और बेटे सहित 44 दहशतगर्द को गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान के गृह राज्यमंत्री शहरयार खान अफरीदी ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी थी कि कार्रवाई में पकड़े गए 44 सदस्यों में अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और मसूद का बेटा हम्माद अजहर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पिछले सप्ताह पाकिस्तान को सौंपे गए डोजियर में मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हम्माद अजहर के नाम शामिल थे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )