पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, पहुंचा सबसे उच्चतम स्तर पर, जानिए अपने शहर का भाव

साल 2019 के पहले ही महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है. और हाल यह हो गया है कि, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 49 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 69.75 रुपये पहुंच गया है. वहीं डीजल के तीखे तेवर ने बुरा हाल कर दिया है. डीजल में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, और इसका भाव 63.69 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है. गौरतलब है की तेल के दामों में आयी इस तेजी का कारण क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी है. बाजार के जानकारों के मुताबिक अभी कच्चे तेल के दामों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, और अगर ऐसा हुआ तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छुएंगीं.

Also Read: ऑटो रिक्शा का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ‘Uber Drone’ से बादलों में होगा सफर

चारों महानगरों बेहाल

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की मार चारों महानगरों को झेलनी पड़ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69.75 रुपये, 71.87 रुपये, 75.39 रुपये और 72.39 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 63.69 रुपये, 65.46 रुपये, 66.66 रुपये और 67.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


Also Read: मंदी के डर ने बढ़ाई सोने की चमक, 6 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है सोना

नया साल जनता बेहाल

साल 2018 के अंतिम माह में जब लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई थी तब लग रहा था नए साल में यह कुछ दिन तो स्थिर रहेंगे. परंतु साल 2019 के शुरुवात में ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है. गौरतलब है की 1 जनवरी को पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. दो और तीन जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन चार जनवरी को 21 पैसे और फिर 5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ. इसके बाद छह जनवरी को कीमत स्थिर रहीं, जबकि 7 जनवरी को कीमतें पहली बार बढ़ी. इसके बाद 8 और 9 जनवरी को पेट्रोल और डीजल पुराने स्तर पर ही बने रहे. उसके बाद से दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.