लगातार चौथे दिन पेट्रोल, डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, पहुंचा सबसे निचले स्तर पर

अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे के दामों में आई गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी है. आज की जारी मूल्य सूची के अनुसार दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. साथ ही डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे, जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं. गौरतलब है की जारी मूल्य सूची के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतें साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं.

 

Also Read: रिलायंस Jio लांच करेगा बहुत कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स

ख़बरों के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 69.04 रुपये, 71.15 रुपये, 74.67 रुपये और 71.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 63.09 रुपये, 64.84 रुपये, 66.01 रुपये और 66.59 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलने लगा है.

 

Also Read: Jio ने पेश किया अपना ‘हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान, मिलेगा 100% कैशबैक ऑफर

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.20 रुपये, 69.07 रुपये, फरीदाबाद 70.44 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.64 रुपये, 62.51 रुपये, 63.47 रुपये और 63.25 रुपये लीटर मिल रहा है. अंतरार्ष्ट्रीय वायदा बाजार में इस सप्ताह ब्रेंट क्रूड का भाव सबसे सक्रिय सौदे में 53.03 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )