पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर आया उछाल, लगातार दसवें दिन बढ़े तेल के रेट

बिज़नेस: लॉकडाउन में कोरोना की वजह से देश की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. इस वजह से काफी लोग बेरोजगार भी हो गए हैं साथ ही कम सैलरी में काम करने जैसी तमाम समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना लोगों के लिए काफी समस्याएं पैदा कर रहा है. आज दिन मंगलवार को लगातार दसवें दिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिला. बढ़ोतरी की सिलसिला अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही पेट्रोल की कीमत 80 रुपये को पार कर जाएगी.


राजधानी दिल्ली में आज ( मंगलवार ) को पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल की कीमत में 47 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं डीजल के दाम 57 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम बढ़कर 76.73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं यहां अब डीजल 75.19 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है.



वहीँ कोलकाता में देखा जाए तो आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्रमशः 45 और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ आज कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 78.55 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल के बढ़कर 70.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ यहां पेट्रोल के दाम 83.62 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं.


इसके साथ ही मुंबई में डीजल की कीमत में 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब यहां डीजल दाम 73.75 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चेन्नई में आज 41 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं डीजल के दाम 48 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए. अब चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.37 रुपये चुकाने होंगे. वहीं एक लीटर डीजल 73.17 रुपये में मिलेगा.


Also Read: आप भी Whatsapp Pay से ऐसे भेज सकते हैं पैसे, फॉलो करें ये आसान से Tips


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )