शामली: आम चुनाव से ठीक पहले कैराना को एक बार फिर से सुलगाने की कोशिशें शुरू हो गयी है. शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र में एनआरसी को लेकर विवादित पोस्टर चस्पा होने से इलाके में हड़कंप मच गया. इन पोस्टरों में मुस्लिम समुदाय के लिए अपील की गयी है. यह विवादित पोस्टर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से लगाए गए हैं जो कि एक कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है.
कस्बे के कई मोहल्लों की दीवारों पर संबंधित पोस्टर चस्पा किए गए. इससे कस्बे में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही खुफिया विभाग सक्रिय हो गया. दीवारों पर लगे पोस्टरों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया का सन्दर्भ दिया गया है. देर शाम खुफिया विभाग की टीम ने कैराना पहुंचकर जांच की. वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. नगर के आलकलां, बिसातयान, सरावज्ञान, बेगमपुरा, दरबार कलां समेत विभिन्न मोहल्लों की दीवारों पर कुछ पोस्टर चिपके नजर आए. पोस्टरों पर पिछले दिनों असम सरकार द्वारा लागू किये गए नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) की आलोचना करते हुए अधिकारों का गलत इस्तेमाल बंद करने की चेतावनी दी गई है. शीर्ष पर नागरिकता बचाने का आह्वान किया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लिए अपील की गयी है.
एसपी शामली दिनेश कुमार ने इस मामले में खुफिया विभाग को अलर्ट कर पोस्टर लगाए जाने वालों की जांच करने और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. खुफिया विभाग का मानना है कि चुनाव से पहले शामली को फिर से सुलगाने की कोशिशें की जा रही है.
Also Read: कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन PFI पर बैन लगाने की तैयारी में मोदी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )