WhatsApp में खामी के चलते सार्वजिनक हो रहे नंबर, करोड़ों यूजर्स की प्राइवेसी पर मंडरा रहा खतरा

हाल ही में व्हाट्सएप ने क्लिक टू चैट फीचर लॉन्च किया था। जिसकी वजह से लोगों के नम्बर गूगल सर्च में शो कर रहे हैं। दरअसल, गूगल क्लिक टू चैट फीचर लिंक के मेटाडेटा से फोन नंबर निकाल लेता है, जिसके बाद ये गूगल सर्च इंडेक्स में दिखने लगता है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तीन लाख व्हाट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर सार्वजनिक हो गए हैं।


ये है मामला

व्हाट्सऐप का ‘क्लिक टू चैट’ फीचर यूजर्स को एक युआरएल या लिंक बनाने की अनुमति देता है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति सीधे आपके व्हाट्सऐप प्रोफाइल से जुड़ सकता है। चैट करने वाले व्यक्ति का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मैसेजिंग ऐप पर सीधे लिंक के जरिए दूसरे व्यक्ति से चैटिंग या कॉल कर सकते हैं। गूगल क्लिक टू चैट फीचर लिंक के मेटाडेटा से फोन नंबर निकाल लेता है, जिसके बाद ये गूगल सर्च इंडेक्स में दिखने लगता है।


Also read: पीलीभीत: बगैर मास्क पुलिस लाइन पहुंची महिला सिपाही, कटा चालान


वॉट्सऐप की इस खामी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी डिबेट हो रही है। कुछ का मानना है कि वॉट्सऐप ने जानबूझकर इस फीचर को ऐसा बनाया है। तो, वहीं, कुछ का मानना है कि यह एक बग किसी अन्य बग के कारण हो सकता है।


गूगल की तरफ से हो सकती है कमी

हालांकि, वॉट्सऐप की तरफ से खामी होने की आशंका काफी कम जताई जा रही है। सर्च में फोन नंबर का कारण गूगल है। गूगल का ऐल्गोरिद्म ऐसा है कि यह क्लिक टू चैट फीचर लिंक के मेटाडेटा से फोन नंबर निकाल लेता है, जिसके बाद ये गूगल सर्च इंडेक्स में दिखने लगते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )