उत्तर प्रदेश में आए दिन पुलिसकर्मी सुर्खियों में रहे हैं। कभी अच्छे कामों की वजह से तो कभी खराब बातों की वजह से। मामला लखनऊ का है, जहां तैनात एक दारोगा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में दारोगा साहब एक युवक के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसने दारोगा की कैप लगा रखी है। मामला जब अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच बैठाई। जांच रिपोर्ट आने के बाद अफसरों ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ ग्रामीण के एसपी हृदेश कुमार ने बताया कि बीते 2 सितंबर को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें देखा जा रहा है कि एक वर्दीधारी दरोगा जनता के साथ फोटो में है और अपनी कैप अन्य व्यक्ति को पहनाए हुए है, जो कि गंभीर दुराचार है।
जांच के बाद किए गए लाइन हाजिर
वर्दीधारी व्यक्ति की पहचान माल थाने के उप-निरीक्षक अरविंद कुमार के रूप में की गई है। इस मामले को एसआई के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट आन के बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही उसे भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है।
Also read: UP STF को साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए मिला अवॉर्ड, FICCI ने किया सम्मानित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )