बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के रूप में गुरूवार की सुबह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री समेत पूरे देश के लिए एक बड़ा तूफान ले कर आई. जिसके बाद हर कोई शोक में है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की मौत के बाद यूजर्स को सुशांत सिंह राजपूत याद आने लगे. फैंस सिद्धार्थ की मौत को बहुत ही आश्चर्यजनक बता रहे हैं और पिछले साल हुई सुशांत सिंह (Sushant singh) की मौत से जोड़कर देख रहे है. ट्विटर पर सुशांत का नाम टॉप ट्रेंड में भी था. इस वक्त दोनों की एक सालों पुरानी एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में सिद्धार्थ के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) नजर आ रहे हैं. जिसको लोग काफी शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल दोनों की फोटो
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में इस फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हैं. वहीं सुशांत पीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की टोपी पहनी हुई हैं. दोनों एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन आज इस तस्वीर में दिख रहे सिद्धार्थ और सुशांत दोनों इस दुनिया में नहीं रहे. अब ये फोटो सिर्फ एक तस्वीर बनकर ही रह गई हैं. एक साल के अंदर दोनों का चला जाना बेहद परेशान करने वाला है. पिछले साल 16 जून को सुशांत सिंह ने आत्महत्या कर ली थी, तो अब बीते गुरूवार को ही हार्ट अटैक ने सिद्धार्थ की जान ले ली.
सुशांत बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुके थे और अब सिद्धार्थ के लिए बॉलीवुड के गलियारे खुल चुके थे. फैंस बड़े पर्दे पर उनका इंतजार कर रहे थे. 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट-अटैक की वजह से निधन हो गया. कूपर अस्पताल के मुताबिक अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. सिद्धार्थ शुक्ला को कलर्स टीवी के सीरियल ‘बालिका वधू’ से पहचान मिली थी, लेकिन ‘बिग बॉस’ ने उनकी किस्मत पलट कर रख दी थी वो टेलीविजन के बड़े स्टार बन गए थे. आज उनका अंतिम संस्कार होना है.
लोगों ने लिखा ये
Also Read: निधन के बाद वायरल हो रहा सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी पोस्ट, पढ़ कर भावुक हो रहे फैंस
Also Read: बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )