कुछ समय पहले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी की थी. शादी के दो ही महीने बाद दोनोे की तरफ से गुड न्यूज भी सामने आ गई. फिलहाल रणबीर और आलिया अपने अपने कामों में व्यस्त हो गए हैं. हाल ही में रणबीर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें एक एक्ट्रेस के साथ उनकी केमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. दोनो फोटोज में काफी कोजी भी दिखाई दे रहे हैं. पर हैरानी की बात है कि ये एक्ट्रेस आलिया नहीं बल्कि वाणी कपूर हैं. जा हां ये दोनो जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा में नजर आने वाले हैं. फिलहाल आलिया के फैंस को रणबीर की ये फोटोज पसंद नहीं आईं. यही वजह है कि लोगों ने रणबीर की क्लास लगा दी.
एक्टर के गोद में बैठी दिखीं वाणी
जानकारी के मुताहिक, रणबीर और वाणी की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रणबीर और वाणी की नई सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. वाणी कपूर संग रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं.
एक तस्वीर में वाणी कपूर रणबीर की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वाणी कैमरे की ओर देख रही हैं, जबकि रणबीर किसी सोच में गुम दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में वाणी कपूर रणबीर संग फुल स्वैग में कोजी पोज देती दिख रही हैं. फैंस रणबीर और वाणी की केमस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं.
रणबीर और वाणी के फोटोज पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने फोटोज को हॉट बताया है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- शादी हो गई है उसकी, कुछ लिहाज करो. वहीं, कई लोग रणबीर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं.
22 जुलाई को होगी रिलीज
बता दें कि, रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर शमशेरा इसी महीने 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. जिसकी प्रमोशन में फिल्म के सितारे जी जान से जुटे हुए हैं. फिल्म एक डकैत की कहानी पर बेस्ड है जिसका रोल रणबीर निभा रहे हैं ये पहला मौका है जब रणबीर ऐसे किसी रोल में नजर आएंगे. सबको इस फिल्म का बेहद ही बेसब्री से इंतेजार है.
Also Read : ‘एक विलेन रिटर्न’ पर UP पुलिस ने किया ऐसा ट्वीट कि फिल्म के सिंगर ने जोड़े हाथ, जानें पूरा मामला…