रेलवे में नौकरी खत्म करने पर BJP सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की टूट रही उम्मीदें

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने एक बार फिर बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने रेलवे में नौकरी के पद समाप्त किए जाने का जिक्र करते हुए सवाल भी उठाया है।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि विगत छह वर्षों में रेलवे तृतीय-चतुर्थ श्रेणी में 72,000 हजार पद समाप्त कर चुका है। अब रेलवे का एनसीआर जोन 10,000 पदों को भी समाप्त करने जा रहा है। समाप्त होती नौकरी से तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की उम्मीदें टूट रहीं हैं। वरुण गांधी ने इसके साथ ही सवाल उठाया कि यह ‘वित्तीय प्रबंधन’ है या ‘निजीकरण’ की तरफ बढ़ाया जा रहा कदम? भाजपा सांसद इससे पहले भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर हमला कर चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने यूपी दारोगा भर्ती में धांधली को लेकर ट्वीट के जरिए अपनी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ हाथ में पोस्टर लेकर खड़े एक युवा की तस्वीर भी साझा की है, जिसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी में भारी छूट। इस पोस्टर में सरकारी पदों पर भर्ती के लिए रेट लिखा हुआ है।

पोस्टर के साथ वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि जिस पद की आकांक्षा में छात्र खून पसीना एक कर देते हैं, परिजन अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं, उसकी यूं खुलेआम बोली लगते देख लाखों मेहनतकश युवाओं का मनोबल टूट रहा है। यूपी एसआई 2021 भर्ती में धांधली हुई है, पकड़े गए दर्जनों लोग इसके गवाह हैं। न्याय की गुहार में मैं भी आपके साथ हूं।

Also Read: सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबियत, नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

वरुण गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि ऐसी धांधलियों से वर्षों तक अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ाने वाले माता-पिता की कुर्बानियों का भी अपमान होता है। आशा करता हूं कि सरकार छात्रों की मांग को मानेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठरो कदम भी उठाएगी। दोषियों को दंड मिलना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )