पीलीभीत: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नईम ने दिया तीन तलाक, समझौता कराने गए साले को पीट-पीटकर किया अधमरा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी के कुछ महीने बाद ही अपनी पत्नी दहेज के लिए को तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया और उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस के केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पीलीभीत के बिलसंडा का है। यहां रहने वाली रफी ने करीब 18 महीने पहले अपनी बेटी फरहा की शादी देहात थाना क्षेत्र के पूरनपुर निवासी नईम से की थी। उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद नईम और उसके परिजनं दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आए दिन नईम अपनी पत्नी फरहा के साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा।

Also Read: राजस्थान में लव जिहाद: पहचान छिपाकर मो. जावेद ने नाबालिग से की दोस्ती, फिर घर में घुसकर किया बलात्कार

इसकी शिकायत फरहा ने अपने भाई अरशद से की। जिसके बाद अरशद ने अपने जीजा नईम को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा। साथ ही नईण अपने दोस्तों को घर पर बुलाता और उन्हें शराब पिलाता था। शराब के नशे में वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। साथ ही फराह को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देता था।

इस बीच 6 मार्च को नईम ने अपनी पत्नी फरहा को शराब के नशे में तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। फरहा ने फोन पर पर अपने भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अरशद ने नईम को समझाया पर वह नहीं माना। साथ ही नईम अपने चार अज्ञात दोस्तों के साथ करा से घुंघचाई पहुंचा और अपने साले अरशद को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गया।

Also Read: संभल: लव जिहाद के आरोपी बब्बू को कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, हिंदू बनकर युवती को फंसाया और कर ली शादी, पोल खुलने पर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

इसके बाद साथियों की मदद से अपने साले को बेरहमी से पीटा और अधमरा कर रम्पपुरा गांव के पास नाले के पास फेंककर फरार हो गया। फरहा ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )