यूपी पुलिस के जवान फ्रंट लाइन में लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कई पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन पर तैनात जवानों का ध्यान रख रहे हैं। मामला पीलीभीत का है, जहां आवश्यकता के लिए महिला पुलिसकर्मी अब कोतवाली में मास्क बनाकर पुलिसकर्मियों को निशुल्क वितरित कर रही है। सोशल मीडिया पर महिला पुलिसकर्मियों की काफी सराहना हो रही है।
महिला सिपाहियों ने उठाई जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके चलते कई जगहों पर मास्क की कमी पाई गई। ऐसे समय में कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबलों ने पुलिस सहकर्मियों को बाजार से मास्क बनाने का सामान लाकर खाली समय में अपने कमरों में मास्क तैयार कर उन्हें वितरित करना शुरू कर दिया है।
Also read: पीलीभीत: बगैर मास्क पुलिस लाइन पहुंची महिला सिपाही, कटा चालान
फ्रंट लाइन की ड्यूटी में रखनी पड़ती है सतर्कता
पुलिस विभाग के कर्मचारी जिनको इस संक्रमण के चलते दिन रात प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर उसकी समस्याओं को जानने के लिए उस तक पहुंचना होता है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत उन्हें ही मास्क की होती है। जिसके चलते इन महिला सिपाहियों ने ये जिम्मेदारी उठाई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )