नोएडा: खुद को फंसता देख प्लाटून कमांडर ने ही लगाई थी होमगार्ड कार्यालय में आग, SIT जांच में बड़ा खुलासा

नोएडा (Noida) जिले में कुछ दिन पहले जिला कमान्डेंट होमगार्ड के कार्यालय में आग लगी थी. जिसमे अब ये बात सामने आ रही है कि आग खुद शिकायतकर्ता प्लाटून कमांडर ने ही लगाई थी. पुलिस ने पहले ही आरोपित प्लाटून कमांडर राजीव कुमार निवासी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद ये खुलासा हुआ है. आरोपित के कब्जे से घटना में इस्तेमाल शॉल, लोहे की रॉड, जिससे ताला तोड़ा गया, पेट्रोल की बोतल, जिसे डालकर आग लगाई गई बरामद हुई है.


एसएसपी ने बनाई थी कमेटी

जानकारी के मुताबिक, नोएडा (Noida) एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी ने बताया कि 13 नवंबर को सूरजपुर थाने में होमगार्ड के फर्जी मस्टररोल तैयार कर वेतन निकलाने का मामला दर्ज किया गया था. 18 नवंबर की रात जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी. जांच के दौरान पाया गया कि दरवाजा व बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे दस्तावेजों में आग लगाई गई थी. जिसके बाद ये मामला संगीन लगने लगा तो एसएसपी ने एक कमेटी बनाकर इस पर जाँच बैठाई थी.


Also Read: यूपी: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सोशल मीडिया पर वायरल होगी आपकी फोटो, चालान के साथ होगी कार्रवाई


इस जाँच की आग कई अफसरों तक भी पहुंची, कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. SIT ने अपनी जाँच में हर छोटे-छोटे पह्लुयों पर जांच की. जिसमे जब CCTV कैमरे का फुटेज तलाशा गया तो उसमे प्लाटून कमांडर होमगार्ड राजीव कुमार की संलिप्तता पायी गयी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू हुई. प्लाटून कमांडर वर्तमान में धर्मपाल कॉलोनी सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर में रह रहा था. वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया.


Also Read: UP Police देगी वरिष्ठजनों को सहारा, ‘सवेरा योजना’ के लिए हर थाने के एक दरोगा और सिपाही को मिली जिम्मेदारी


प्लाटून कमांडर ने कबूला गुनाह

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित राजीव ने बताया है कि उसने जब एसएसपी से मामले की शिकायत की तो पांच महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपित को लगा कि मामले में सिर्फ निचले स्तर पर कार्रवाई की जाएगी और होमगार्ड को जेल भेजा जाएगा. यही सोच के उसने जिला कमान्डेंट होमगार्ड में आग लगा दी थी ताकि रिकॉर्ड की सभी फाइल्स जल कर ख़ाक हो जायें और मामला यहीं बंद हो जाये.


Also Read: गोरखपुर: सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी UP 112 की बाइक, एक सिपाही की मौत, एक की हालत गम्भीर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )