पटना (Patna) में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर करारा प्रहार किया। योगी ने कहा कि ये दोनों दल बिहार में ‘विकास बनाम बुर्का’ की सियासत कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस बिना पहचान बताए घुसपैठियों से वोट दिलाकर बिहार के मूल नागरिकों के अधिकार छीनना चाहते हैं। योगी बोले, अब यह नहीं होने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
बुर्के की आड़ में फर्जी पोलिंग की साजिश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बिहार के लोग विकास की बात करते हैं, तब विपक्ष बुर्के पर बहस शुरू कर देता है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर लोकतंत्र के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, ये दल विदेशी घुसपैठियों को बुर्के की आड़ में फर्जी पोलिंग कराने देना चाहते हैं। यह बिहारवासियों के हक की डकैती होगी, जिसे किसी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब हर मतदाता पहचान पत्र से अपनी पहचान बताकर वोट देता है, तो बुर्के में चेहरा छिपाकर मतदान करने की बात सही नहीं है।
Also Read: बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, आज से शुरू होगा रैलियों का सिलसिला
ईवीएम का विरोध, वोट लूटने की पुरानी चाल
योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ईवीएम का विरोध इसलिए करते हैं ताकि पहले की तरह वोट लूट सकें। उन्होंने कहा, दुनिया के किसी भी देश में पहचान दिखाकर ही मतदान होता है। फिर बिहार में ऐसा क्यों नहीं? ये लोग चाहते हैं कि बिना चेहरा दिखाए, जिसकी मर्जी आए वो वोट डाल दे। योगी ने कहा कि चुनाव आयोग मजबूती से काम कर रहा है, लेकिन विपक्ष जनता को भ्रमित करने के लिए दुष्प्रचार कर रहा है।
1990 के दशक का ज़िक्र
सीएम योगी ने अपने भाषण में बिहार के 1990 के दशक का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय राज्य को परिवारवाद और अपराध ने तबाह कर दिया था। उन्होंने कहा, बिहार, जो ज्ञान और संस्कृति की भूमि था, उसे अपराध और अराजकता की भूमि बना दिया गया। नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया गया और विकास के नाम पर अपराधियों को सत्ता का संरक्षण दिया गया।’ योगी ने दावा किया कि 1990 से 2005 तक बिहार में ‘जंगलराज’ ने शासन की जगह ले ली थी, जबकि अब केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें विकास और सुशासन का नया अध्याय लिख रही हैं।



















































