Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद मेघानीनगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे।दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में कोई देरी नहीं हुई। अहमदाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के दो से तीन मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। अब तक लगभग 70 से 80 प्रतिशत क्षेत्र को सुरक्षित किया जा चुका है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
विमान में मौजूद यात्रियों की नागरिकता का विवरण
एयर इंडिया (Air India) ने जानकारी दी है कि हादसे का शिकार हुई फ्लाइट में 169 यात्री भारतीय नागरिक थे। इसके अलावा 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी विमान में सवार थे। एयरलाइन ने हादसे पर शोक जताते हुए अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की तस्वीर को काले रंग से बदल दिया है। साथ ही, परिजनों और संबंधित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया गया है
पीएम मोदी ने जताया शोक
The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2025
इस दुखद घटना पर पीएम मोदी (PM Modi) ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा एक्स पर लिखा , अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य की प्रतिक्रिया
गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 12, 2025
इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना अत्यंत ही हृदयविदारक और पीड़ादायक है।
ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 12, 2025
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, यह हादसा अत्यंत ही हृदयविदारक और पीड़ादायक है। ईश्वर से सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूँ।
मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
फिलहाल इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है, इस बारे में कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन और एयरलाइन अधिकारियों ने इस बात की आशंका जताई है कि हताहतों की संख्या काफी हो सकती है।