Bharat Mobility Global Expo 2025: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी, 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। यह देश का सबसे बड़ा ऑटो शो है। एक्सपो में 34 से ज्यादा वाहन निर्माता और 1500 से भी अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। यहां कई कंपनियां अपने नए उत्पाद लॉन्च करेंगी और अपनी उन्नत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी।
प्रमुख ब्रांड्स और कंपनियां
यह इवेंट 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाला है, और इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। पहले दो दिन मीडिया और खास मेहमानों के लिए होंगे, जबकि 19 जनवरी से आम लोग भी एक्सपो का हिस्सा बन सकेंगे। इस बार कई बड़े ब्रांड्स जैसे Maruti Suzuki , Tata Motors, Mahindra, Toyota, Kia, BMW, MG Motor, Hero MotoCorp, Mercedes-Benz और Hyundai अपने नए मॉडल्स के साथ शो में शामिल होंगे।
Also Read – SBI (PO) आवेदन की बढ़ाई गई लास्ट डेट,जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन?
नए उत्पाद और तकनीकी प्रदर्शन
भारत मोबिलिटी एक्सपो में Isuzu Motors इंडिया अपनी D-Max वन-टन पिकअप ट्रक का कॉन्सेप्ट व्हीकल दिखाएगा, वहीं हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स जैसी कंपनियां नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी पेश करेंगी। इसके अलावा, जर्मन ब्रांड Porsche भी अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपो में दिखाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां और हाई-परफॉर्मेंस वाले ICE मॉडल शामिल होंगे।
Also Read – जानिए पासपोर्ट की वैलिडिटी और रिन्यूवल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
रजिस्ट्रेशन और प्रवेश जानकारी
अगर आप भी इस एक्सपो में जाना चाहते हैं, तो आप www.bharat-mobility.com पर रजिस्टर कर सकते हैं। यहां पर रजिस्ट्रेशन फ्री है और आपको एक QR कोड मिलेगा, जो आपके एंट्री पास के तौर पर काम करेगा। ध्यान रखें कि 17 और 18 जनवरी को एक्सपो सिर्फ मीडिया और खास मेहमानों के लिए है, लेकिन 19 जनवरी से आम लोग भी इसे देख सकते हैं। एक्सपो 22 जनवरी तक चलेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)