अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद आज राम मंदिर (Ram Mandir) के शिखर पर धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी। अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बटन दबाकर 161 फीट ऊंचे शिखर पर 2 किलो वज़नी केसरिया ध्वजा फहराएँगे। इसी क्षण से राम मंदिर को ‘पूर्ण मंदिर’ का दर्जा मिल जाएगा।
PM मोदी पहुंचे अयोध्या
ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। । यह यात्रा साकेत कॉलेज से शुरू होकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक की गई ।इसके लिए 1 किमी लंबे रामपथ को 8 अलग-अलग जोन में बांटा गया था , जहाँ स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं पारंपरिक थालियों, आरती और फूल-मालाओं के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत हुआ। वही अब पीएम मोदी राम मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे है।
शहर 1000 क्विंटल फूलों से सजा
पूरे अयोध्या को इस ऐतिहासिक अवसर पर करीब 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। शहर के प्रमुख मार्गों, भवनों और रामपथ पर विशेष रोशनी और पुष्प सज्जा की गई है।सोमवार को ही CM योगी आदित्यनाथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत मंदिर परिसर पहुँच चुके थे।
7 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी
समारोह में उद्योग जगत, खेल, साहित्य और फिल्म इंडस्ट्री सहित करीब 1,000 VVIP मेहमान शामिल हो रहे हैं। कुल मिलाकर लगभग 7,000 लोगों की उपस्थिति अनुमानित है।इसके अलावा मंदिर निर्माण में 2 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देने वाले 100 बड़े दानदाताओं को भी विशेष आमंत्रण भेजा गया है।
धर्मध्वजा की विशेषताएँ
मंदिर के शिखर पर लगाई जाने वाली धर्मध्वजा को विशेष रूप से इस तरह तैयार किया गया है कि तेज़ तूफान और हवा के बहाव में भी यह सुरक्षित रहे। हवा बदलने पर यह बिना उलझे दिशा बदल लेगी।ध्वजदंड पर 21 किलो सोने की परत चढ़ाई गई है और यह ध्वजा लगभग 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगी।



















































