बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही राज्य की राजनीति गर्मा गई है। दरभंगा (Darbhanga) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) के दौरान मंच से किसी व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कथित अपशब्द कहे जाने पर बवाल मच गया है। इस घटना के बाद एनडीए नेताओं ने कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। जिस पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।
बृजभूषण शरण सिंह का कांग्रेस पर तीखा हमला
#सीतापुर
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे सीतापुर
▶️बाराबंकी की घटना पर बोले बृजभूषण
▶️CM ने लिया घटना का संज्ञान, होगी कार्रवाई- बृजभूषण
▶️राजभर हल्के व्यक्ति-बृजभूषण
▶️राहुल का बयान उनकी शिक्षा, संस्कार को दिखाता- बृजभूषण
▶️कोई किसी की मां की आलोचना नहीं कर… pic.twitter.com/qPcNxevVKp— Breaking Tube (@BreakingTubeX) September 4, 2025
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से उनके लालन-पालन, शिक्षा और संस्कार का पता चलता है। सिंह ने कहा,’इस देश का कोई भी व्यक्ति, चाहे वो पीएम मोदी की मां हों या किसी और की मां, उनके खिलाफ अपशब्द नहीं बोल सकता। कांग्रेस के नेता इस तरह की बयानबाज़ी से तालियां तो बजवा सकते हैं, लेकिन जनता का दिल नहीं जीत सकते।’
Also Read- ‘ये समय-समय पर जहर उगलने का काम करते…’, बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर तीखा हमला
पीएम मोदी की मां को गाली, बिहार में कांग्रेस खाली
बृजभूषण शरण सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम के बीच बिहार चुनाव को लेकर एक नया नारा भी दिया, ‘पीएम मोदी की मां को गाली, बिहार में कांग्रेस खाली’। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस तरह के आचरण से अपनी खुद की कब्र खोद रही है। उनका मानना है कि बिहार की जनता ऐसे कृत्यों को माफ नहीं करेगी और इसका असर चुनाव परिणामों में साफ दिखेगा।
ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद पर भी प्रतिक्रिया
सिंह ने एबीवीपी पर हुए लाठीचार्ज के समर्थन और ‘गुड़े’ वाले बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ‘राजभर जैसे लोग हल्के किस्म के व्यक्ति हैं, जिनकी बातों का कोई महत्व नहीं है।’ हालांकि, जब उनसे निषाद पार्टी और संजय निषाद से जुड़े सवाल पूछे गए, तो उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है। इसपर पार्टी फैसला ले।
कांग्रेस को चुनौती
कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने नैमिषारण्य की धरती से कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि यहां से इस तरह की राजनीति करने वाले खाली हाथ ही लौटेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता ऐसे ‘संस्कारहीन’ राजनीतिक व्यवहार को सबक सिखाएगी और एनडीए को भारी बहुमत से जिताएगी।