Home Politics संसद में महाकुंभ पर पीएम मोदी का बयान, कहा- पूरे विश्व ने...

संसद में महाकुंभ पर पीएम मोदी का बयान, कहा- पूरे विश्व ने देखा भारत का विराट स्वरूप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ के सफल आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और प्रयागराज की जनता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने महाकुंभ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम मोदी ने कहा, “आम लोगों के सहयोग से महाकुंभ सफल हुआ और दुनिया ने इसका विराट स्वरूप देखा।”

पीएम मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि जनता जनार्दन के संकल्प और श्रद्धा का प्रतीक बताया। उन्होंने इसे भगीरथ प्रयासों का परिणाम बताते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से देश की एकता और सामूहिक प्रयासों की ताकत का परिचय मिलता है। पीएम मोदी ने आगे कहा, “पिछले वर्ष अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से हम यह महसूस कर पाए थे कि देश किस प्रकार से तैयार हो रहा है, और महाकुंभ ने इस जागरूकता को और मजबूती दी।” उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश के हर कोने से आए श्रद्धालु एकता का प्रदर्शन करते हुए भेदभाव को छोड़कर एक साथ जुटे, जो भारत की शक्ति को दर्शाता है।पीएम मोदी ने महाकुंभ के दौरान प्रकट हुई एकता को अमृत की संज्ञा दी और कहा कि यह हमारे लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने नदी उत्सव की परंपरा को विस्तार देने का आह्वान किया, ताकि नदियों की सफाई और रक्षा के महत्व को युवा पीढ़ी समझ सके।

Also Read -‘…तो मैं जनता से माफी मांगता हूं’, महाकुंभ 2025 के समापन पर PM मोदी ने क्यों कहा Sorry?

विकास के लक्ष्य को पुनः दोहराया

4 फरवरी को नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले लोकसभा संबोधन में 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को साझा किया था। विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, यह हमारा केवल तीसरा कार्यकाल है. हम आने वाले वर्षों में भी काम करना जारी रखेंगे.

विपक्ष ने सरकार पर किया हमला

विपक्षी दलों ने सोमवार को रेल मंत्रालय की आलोचना की, विशेष रूप से सरकार के कुप्रबंधन के कारण हुई रेल दुर्घटनाओं को लेकर। तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, “रेल दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को कोई मुआवजा वापस नहीं ला सकता, और टिकट रद्द करने पर शुल्क लगाना यात्रियों के लिए अत्याचार है।”

Also Read-महाकुंभ 2025 के आलोचकों से PM मोदी बोले- गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग हमारी आस्था पर करते हैं हमला

विपक्ष ने चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल

इसके अलावा, कांग्रेस और तृणमूल सहित विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की चूक पर चर्चा की मांग की। डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र और परिसीमन में गलतियों पर चर्चा न किए जाने को लेकर विपक्षी दलों ने राज्यसभा से वाकआउट किया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

 

 

Secured By miniOrange