मेरे कहने पर सऊदी ने जेलों में बंद 850 भारतीयों को रमजान से पहले छोड़ा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भदोही के अलमऊ कंठीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए हैं. पीएम मोदी भदोही पहुंच कर सबसे पहले मंच से सभी का अभिवादन किया. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि सऊदी अरब के जेल में हमारे देश के 850 लोग बंद थें. सऊदी के राजकुमार जब भारत आए तो यहां के लोगों से प्रभावित हो कर भारत के कैदियों को रमजान के महीने के पहले ही छोड़ दिया.



प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को भदोही की रैली में विपक्ष पर फिर से जमकर प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महामिलावटी लोग भारत की कामयाबी मानने को तैयार नहीं हैं. मोदी ने कहा कि मौलाना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाना भारत की बढ़ती ताकत का असर है, लेकिन विपक्ष इसे मानने को तैयार ही नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीयत और नीति में कोई खोट नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अपने देश में चार तरह की विचारधाराएं हैं- नामपंथी, वामपंथी, धामपंथी और विकासपंथी। इसी दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके कहने पर सऊदी अरब ने रमजान के लिए 850 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया.



भदोही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में अगर कोई आतंकी हमला होता है तो आपको दुख होता है. हमला कश्मीर में हो तो आंसू भदोही में निकलते हैं. जबकि दिल कन्याकुमारी का रोता है. हर किसी को दर्द होता है. हमारे वीर जवान का शरीर तिरंगे में लिपट कर आता है तो लगता है हमारे घर का बेटा गया है. उसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो आपको गर्व होता है, हिम्मत आती है. देश को सीना तानकर खड़ा होना चाहिए. भारत ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मिसाइल से उडा दिया. इतने पराक्रम हुए किसी ने विरोध किया, प्रतिबंध लगाया. सही नीयत से सही नीति से नामुमकिन भी अब मुमकिन है. किसने सोचा था कि सउदी अरब में जहां हमारे लोग मक्का जाते हैं उस देश में भारत के भी बहुत से लोग हैं लेकिन लोग पकड़े भी जाते हैं. हमारे देश के 850 लोग सउदी अरब की जेल से रमजान से पहले छोड दिए गए. दो दिन पहले ही भारत में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले मसूद अजहर को आतंकी घोषित किया गया. आज पाकिस्तान को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा. ये भारत की बढती ताकत का असर है. लेकिन महामिलावटी ताकत का क्या करुं. ये महामिलावटी दलों का खेल उसके खिलाफ गुस्सा है. चुनाव था इसलिए मसूद अजहर पर बैन लगा दिया. कांग्रेस और विरोधियों की इसी वजह से यह हालत हो गई.


PM Modi in Bhadohi : पीà¤à¤® मोदी बोले- नेक नीयत से विकास होगा, महामिलावट से नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि देश में चार अलग तरह की सरकारें चलीं आजादी के बाद. देश में चार प्रकार की राजनीति रही है नामपंथी, वामपंथी, दमनपंथी, हम विकासपथी हैं. जिसके लिए दल से भी बड़ा देश होता है. आपका वोट देश को समृद्ध करने में एक और बडा कदम होगा. कांग्रेस सपा और बसपा ने हमेशा लोगों को जात पात पंथ के नाम पर बांटा और अपने परिवार का विकास किया. इनके जितने बडे चेहरे हैं आज वो कैसी आलीशान जिंदगी जी रहे हैं. गुजरात जैसे समृद्ध राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं पांच साल देश का प्रधानसेवक रहा हूं. मेरी संपत्ति की कोई चर्चा नहीं हो रही है। पूरे रिश्तेदार रातों रात मालामाल हो जाते हैं. यह पैसे गरीब व ईमानदारों के होते हैं. अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लडता हूं तो देश के ईमानदारों के लिए खडा होता हूं. आप नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद क्यों दे रहे हैं. देश ईमानदारी और समर्पण की तलाश में था मोदी ने उस भावना को समझा है. उनको परेशानी यही है, मोदी को कुछ नहीं होगा.


Also Read: अखिलेश की रैली में गठबंधन का महत्व बताने के लिए लालच देकर लाये गए मासूम, चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ा रखा गया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )