रायबरेली: कांग्रेस गढ़ में आज PM मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, विकास परियोजनाओं के लिए देंगे 1100 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 16 दिसंबर को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. दौरे के लिए पीएम लखनऊ पहुँच चुके हैं. राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां से रायबरेली और फिर प्रयागराज जाएंगे. पीएम मोदी अपने प्रयागराज दौरे में कुंभ को लेकर तैयार 366 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे.

 

 

सोनिया और उनसे पहले नेहरू-गांधी परिवार का राजनीतिक दुर्ग रहे रायबरेली का पीएम का यह पहला दौरा होगा. पीएम मोदी सोनिया गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कई योजनाओं की घोषणा के साथ लोकार्पण भी करेंगे. अपने रायबरेली दौरे पर पीएम मोदी जहां मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे, वहीं पीएम रायबरेली को लगभग 1100 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

 

Also Read: मेरठ: मुस्लिम लड़की ने की हिंदू युवक से शादी, गुस्साए युवती के परिजन दे रहे दोनों को गोली से उड़ाने की धमकी

 

इसके बाद पीएम मोदी प्रयागराज में कुंभ 2019 की तैयारी का जायजा भी लेंगे. पीएम मोदी अपने प्रयागराज दौरे में कुंभ को लेकर तैयार 366 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे. वहीं पीएम 29 दिसंबर को गाजीपुर पहुंचेंगे. यहां पीएम महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे.

 

Also Read: विजय दिवस: जब 93,000 पाक सैनिकों को भारत ने घुटने टेकने पर किया था मजबूर, यहाँ पढ़े पूरी कहानी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )