प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। यहां उन्होंने करखियांव में 2100 करोड़ रुपए की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है।
पीएम मोदी ने कहा कि गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है। भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना, आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है।
Also Read: UP: ‘सुमंगला’ योजना बनी कन्याओं के लिए मंगलकारी,10 लाख 93 हजार बेटियों को मिली सहायता
प्रधानमंत्री ने कहा कि 6-7 वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45 प्रतिशत बढ़ा है। आज भारत दुनिया का लगभग 22 प्रतिशत दूध उत्पादन करता है। मुझे खुशी है कि यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही, डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है। मेरा अटूट विश्वास है कि देश का डेयरी सेक्टर, पशुपालन, श्वेत क्रांति में नई ऊर्जा, किसानों की स्थिति को बदलने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। इस विश्वास के कई कारण भी हैं।
वाराणसी में ₹2,095 करोड़ की 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व 20 लाख भूस्वामियों को स्वामित्व योजना में घरौनी का वितरण एवं पोर्टल व लोगो की लॉन्चिंग करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#यूपी_में_श्वेत_क्रांति https://t.co/UCQP3PDdjE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 23, 2021
उन्होंने कहा कि पहला ये कि पशुपालन, देश के छोटे किसान जिनकी संख्या 10 करोड़ से भी अधिक है, उनकी अतिरिक्त आय का बहुत बड़ा साधन बन सकता है। दूसरा ये कि भारत के डेयरी प्रॉडक्ट्स के पास, विदेशों का बहुत बड़ा बाजार है जिसमें आगे बढ़ने की बहुत सारी संभावनाएं हमारे पास हैं। तीसरा ये कि पशुपालन, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, उनकी उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है। और चौथा ये कि जो हमारा पशुधन है, वो बायोगैस, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती का भी बहुत बड़ा आधार है।
Also Read: गांव हो या शहर UP में इस दिन से मिलेगी 24 घंटे बिजली, योगी सरकार ने की तैयारी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 9 दिन बाद दूसरी बार वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने एक लाख 70 हजार पशुपालकों के बैंक खाते में कुल 35 करोड़ 19 लाख रुपए बोनस ट्रांसफर किए। सबसे पहले उन्होंने भोजपुरी में लोगों को अभिनंदन किया।
भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना, आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2021
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी 13 दिसंबर को पीएम मोदी ने काशी को ऐसी सौगात दी, जिसकी हजारों वर्षों से काशी को जरूरत थी। देश और दुनिया काशी को निहार रही है। काशी को पीएम मोदी ने देश में पहचान दिलाई है। काशी में बनास डेयरी का शिलान्यास कर किसानों को पीएम बोनस देंगे। यूपी के 20 लाख से अधिक परिवारों को उनके मकान और जमीन का मालिकाना अधिकार दिया जा रहा है।
Also Read: CM योगी की पहल पर सफाई कर्मियों को मिलेगा 2BHK फ्लैट, गोरखपुर नगर निगम ने शुरू की तैयारियां
वहीं, विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब काशी और प्रदेश के विकास की बात करता हूं तो कुछ लोगों को कष्ट ज्यादा होता है। ये वे लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को जाति, वर्ग और मजहब के नजरिए से ही देखा है। ये वे लोग हैं जिन्होंने आम आदमी की सुविधा और सहूलियत के बारे में कभी सोचा ही नहीं है। यूपी को दशकों तक पीछे धकेलने वाले ऐसे लोगों की दिक्कत अभी और बढ़ेगी। डबल इंजन की सरकार के प्रति जनता का आशीर्वाद जैसे-जैसे बढ़ता जाएगा, उनका गुस्सा और ज्यादा होता जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि समय के साथ प्राकृतिक खेती का दायरा सिमटता गया और केमिकल का इस्तेमाल बढ़ता गया। धरती और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए हमें प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना ही होगा। आज किसान दिवस पर किसानों से आग्रह है कि वे प्राकृतिक खेती करें। बनास डेयरी प्लांट जब तैयार हो जाएगा तो पूरा बनारस और आसपास के जिलों के लाखों किसानों को फायदा होगा। यहां आइसक्रीम और मिठाइयां भी बनेंगी। यानी, बनारस की लस्सी और छेने की एक से बढ़कर एक मिठाइयां और लौंगलता इन सबका स्वाद और बढ़ जाएगा।
Also Read: गरीबों के लिए मसीहा बनी योगी सरकार, प्रदेशवासियों के लिए योजनाएं बनी ढाल
वाराणसी आने से पहले पीएम मोदी ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए कल का दिन विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। पीएम मोदी का दिसंबर के 17 दिनों में यह यूपी का 6वां दौरा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )