उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो बेहद भव्य रहा. रोड शो के दौरान एक इलाक़ा ऐसा भी पड़ा जहां बड़ी तादाद में मुसलमान रहते हैं. ये इलाका है मदनपुरा. यहां भी मोदी का ऐसा शानदार स्वागत हुआ कि देखने वाले दंग रह गए. मदनपुरा इलाक़े में रोड शो के दौरान एक बेहद दिलचस्प और बेहद खास तस्वीर भी देखने को मिली जो ये बताने के लिए काफी है कि मुस्लिमों के दिल में कहां तक पहुंचे हैं मोदी और मोदी के लिए मुस्लिम क्या हैं.
एक तरफ पीएम का स्वागत स्थानीय अंदाज में बिरहा और शहनाई वादन के जरिए हुआ तो दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोड शो पर जमकर फूल बरसाए. इसमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थीं. समुदाय के लोगों ने पीएम का अभिवादन करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
दरअसल, गुरुवार को काशी में मोदी का जो मेगा शो हुआ उसमें मज़हब की दीवारें ढह गई. क्या हिंदू, क्या मुसलमान सब खड़े थे मोदी के साथ. इसी दौरान जब मोदी का रोड शो मदनपुरा पहुंचा तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मोदी को शॉल भेंट करनी चाही. मोदी भी उन लोगों को देख चुके थे. दूरी ज़्यादा थी, भीड़ चरम पर थीं तो मोदी ने भी इशारों में शॉल देने को कहा. तभी लोगों ने शॉल हवा में उछाली जिसे सुरक्षाकर्मियों से लेकर मोदी ने अपने गले में डाल लिया. ये देखकर लोग जोश से भर गए.
मोदी के रोड शो में बनारस के ऐसे मुसलमान भी मिले जिन्हें लगता है कि मुस्लिमों के बीच जानबूझकर बीजेपी और मोदी का खौफ पैदा किया जाता है. वैसे काशी के सियासी समीकरण पर गौर करें तो यहां तीन लाख वैश्य हैं, तीन लाख मुसलमान, ढाई लाख ब्राह्मण, दो लाख पटेल, डेढ़ लाख भूमिहार, एक लाख राजपूत और साढ़े तीन लाख ओबीसी. यानी यहां एकमुश्त मुसलमान वोटर किसी की भी जीत और हार तय करने की हैसियत रखते हैं.
Also Read: TMC उम्मीदवार मुनमुन सेन ने इमरान खान को बताया अपना दोस्त, कही ये बड़ी बात
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )