देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुंचे. पीएम अरैल स्थित डीपीएस हेलीपैड पर उतरे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. बता दें कि डीपीएस हेलीपैड से सड़क मार्ग से द्वारा संगम तट. पीएम मोदी ने संगम तट पर स्नान के बाद त्रिवेणी तट पर गंगा आरती की. आरती के बाद पीएम मोदी दल-बल के साथ गंगा पंडाल पहुंचे.
इसके बाद पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों व स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर भी धोए. बता दें कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने कुंभ के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में पवित्र डुबकी भी लगाई. गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना भी की. संगम तट पर पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने गंगा की आरती भी की. इस दौरान पीएम मोदी वे गंगा में दूध का अर्घ्य भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
Also Read: जानें PM Kisan योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ, कहीं छूट तो नहीं गए आप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )