पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आज प्रयागराज में पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक़ गोरखपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सेना के विशेष हैलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अक्षय वट के दर्शन भी करेंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी दोपहर 2.50 बजे पहुंचेंगे डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे. जहां 3 बजे संगम नोज पर स्नान करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी संगम पर पूजा अर्चना और गंगा आरती करेंगे. पीएम के स्नान के लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री यहां पर स्वच्छ कुंभ आभार कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री यहां पर सफाई कर्मचारियों, स्वच्छाग्रही, पुलिस कर्मचारियों और नाविकों को स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार पुरस्कार भी प्रदान करेंगे.
इस साल आयोजित कुंभ में सफाई और स्वच्छ भारत पहल पर खास जोर दिया गया है. इस कुंभ मेले में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में जिन कर्मचारियों ने योगदान दिया है, उन्हें प्रधानमंत्री स्वचछ कुंभ स्वच्छ आभार अवॉर्ड प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री यहां संगम में डुबकी लगाने के साथ ही सफाई कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे.
Also Read: हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं: पीएम मोदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )