बीजेपी पार्टी हार से विचलित न होते हुए अपना पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर कर रही है जहां 2014 में उसे 71 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. यही वजह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 16 दिसम्बर को रायबरेली अपने पहले दौरे पर पहुंच रहे हैं. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में 3 अहम राज्य गंवाने वाली बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज यूपीए चेयरपर्सन और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से करने जा रही है.
Also Read: शक्तिकांत दास होंगे RBI के नए गवर्नर, जानें कौन हैं शक्तिकांत दास
कांग्रेस गढ़ से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद पीएम मोदी अपने रायबरेली दौरे से कार्यकर्ताओं को यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि हताश होने की जरूरत नहीं है. यही वजह है कि पार्टी 2019 के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत कांग्रेस गढ़ से करने जा रही है.
रेल कोच फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने पहले रायबरेली दौरे पर जहां मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे, वहीं जिले को कई अन्य सौगात भी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो देश की सियासत के लिहाज से रायबरेली सदस्यीय सीट हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है. गांधी परिवार की इस सीट को अपने खाते में करने का सपना बीजेपी और संघ का लंबे समय से रहा है. दरअसल, इस सीट को अपने खाते में करके वह सीधे कांग्रेस को चुनौती देना चाहती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव में रायबरेली से बीजेपी किसी नामी चेहरे को मैदान में उतार सकती है. पिछले दिनों इसकी शुरुआत वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने सांसद निधि का पैसा रायबरेली में विकास के लिए देकर कर दी थी.
Also Read: क़ानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 23 जिलों में खुलेंगे नए थाने
सीएम योगी तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे रायबरेली
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी रायबरेली का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी लगातार रायबरेली में डेरा जमाए हुए हैं. पीएम के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए रायबरेली पहुंच रहे हैं. यह 6 महीने में उनका दूसरा दौरा है. इससे पहले अमित शाह भी रायबरेली का दौरा कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह को बीजेपी में शामिल करवाकर कांग्रेस को जोरदार झटका दिया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )