उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद दोबारा योगी सरकार की वापसी हो रही है. इसके बाद से ही मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munnawar Rana) भाजपा के जीतने पर अपने यूपी छोडने के पुराने बयान को लेकर सीधे लोगों के निशाने पर हैं. इस बीच वह अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं. इसके पीछे उनका पुराना बयान कारण नहीं है, बल्कि वह इलाज कराने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.
दरअसल, मुनव्वर राना किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और वह इलाज के लिए दिल्ली आए हैं. शायर मुनव्वर राना को मूत्र नली में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही मुनव्वर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं.
बताया गया है कि कुछ दिन पहले भी मुनव्वर राना एम्स में उपचार कराने पहुंचे थे और उपचार के बाद यहां से उनकी छुट्टी कर दी गई थी. इससे पहले क़रीब 20 दिन लखनऊ के PGI और 10 दिन लखनऊ मेदांता में भी वह भर्ती रहे हैं. ठीक न हो पाने पर एम्स आए थे. एक बार फिर उन्हें एम्स में उपचार कराने के लिए भेजा गया है.
गौरतलब है कि यूपी चुनाव के पहले शायर मुनव्वर राना ने यूपी की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में यूपी के मुस्लिम असुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा था- ‘योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने, तो यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा. मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया, लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा’.
Also Read: बिजनौर: बुर्का और हिजाब पहनकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मो. सुहेल का चेहरा बेनकाब
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )