UP: बुलडोजर आता देख दौड़कर थाने पहुंचा गैंगस्टर, बोला- साहब मैं हाजिर हूं, मकान मत गिराइए

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार जबसे सत्ता में दोबारा काबिज हुई है यूपी में अपराधी लगातार सरेंडर कर रहे हैं. माफिया खुद थाने पहुंचकर जुर्म से तौबा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आजममगढ़ (Azamgarh) में बाबा के बुलडोजर का खौफ देखने को मिला है. यहां जहरीली शराब कांड में आरोपी ने घर की तरफ आता बुलडोजर देख खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. गैंगस्टर ने पुलिस से कार्रवाई न करने की अपील की है.

दरअसल, बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव का राधेश्याम यादव जहरीली शराब कांड मामले का आरोपी है, जिसके खिलाफ आजमगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. वह कई महीनों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन राधेश्याम पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था.

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एनबीडब्यू के तहत नोटिस भी जारी की थी, जिसके बाद सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर कार्रवाई के लिए पहुंच गए. आनन-फानन में यह सूचना आरोपी राधेश्याम तक पहुंच गई. सूचना मिलते ही वह भागा-भागा थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने कहा, ‘साहब मैं हाजिर हूं मेरा घर मत गिराइए’. आरोपी के सरेंडर के बाद पुलिस बुलडोजर लेकर वापस थाने पहुंच गई.

Also Read: BJP विधायक विनोद सिंह ने CM योगी को लिखा पत्र, सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने की मांग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )