उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मारपीट की सूचना पर पहुंची यूपी 100 की टीम पर हमला करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एटा जिले में पुलिसवालों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आ गया है। यहां विवाहिता के उत्पीड़न और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है।
दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला एटा जिले के थाना जसरथपुर स्थित गांव का है। बताया जा रहा है कि थाना जसरथपुर में ग्राम नगला जई में एक विवाहिता के उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत पर पुलिस खुशीराम के घर दबिश देने गई थी। लेकिन महिला के ससुराल के लोगों ने पुलिस को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस हमले में दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं।
Also Read : हरदोई: शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड का फोड़ा सिर और गला दबाकर मारने की कोशिश
मामले की जानकारी देते हुए सीओ अलीगंज अजय भदोरिया ने बताया कि जनपद फरुखाबाद के ग्राम नगला समल थाना मेरापुर निवासी दिनेश कुमार ने थाने में दहेज देने पर उत्पीड़न कर ससुराल वालों द्वारा मारपीट का शिकायत की थी।
Also Read : बरेली: भीड़ ने सिपाहियों को सरेराह बुरी तरह पीटा और फाड़ दी वर्दी, मुश्किल से जान बचाकर निकले सिपाही
उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह, सिपाही हरेंद्र और विजय दबिश देने पहुंचे थे, तभी दबंग परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
Also Read : लखनऊ: तेलीबाग में सरेराह महिला ने दारोगा को मारा थप्पड़, नोंच लिए कंधे पर लगे स्टार
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, इस हमले में सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह और सिपाही हरेंद्र और विजय गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है।
Also Read : उन्नाव: दबिश पर जाते वक्त अचानक गोली लगने से सिपाही बुरी तरह घायल
सीओ अलीगंज अजय भदोरिया ने बताया कि दबिश देने गए सिपाहियों से मारपीट करने वाले खुशीराम सहित उसके तीन परिजनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )