कानपुर देहात: जर्जर हालत में बारा पुलिस चौकी की छत व दीवारें, बारिश में टपकता है पानी, डर के साए में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी

यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वो इन जवानों के रहने सहने का ध्यान रखे. पर, कानपुर जिले की एक चौकी में तैनात पुलिसकर्मी डर के साए में जी रहे हैं. दरअसल, इस चौकी की हालत बेहद जर्जर है. लोगों का तो मानना है कि अब ये चौकी ज्यादा तेज हवा भी नहीं झेल पाएगी. चौकी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों ने एक बार फिर से पुलिस विभाग पर सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं.

जर्जर स्थिति में पहुंची चौकी

सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी के कई थानों का पुनर्निर्माण हुआ है. इसके अलावा कई थानों को दोबारा रिनोवेट किया गया, लेकिन कानपुर के पुलिस अफसर तो जैसे अकबरपुर कोतवाली की बारा पुलिस चौकी को मानो भूल ही गए. जी हां, जिले की बारा पुलिस चौकी हादसे को न्योता दे रही है. पुलिस चौकी का भवन काफी पुराना होने की वजह से जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. तेज बारिश में भवन के भरभराकर गिरने की आशंका बनी हुई है.

कभी भी धराशाई हो सकती हैं दीवारें

इस पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी अब खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं.हाल ही में एक मीडिया संस्थान ने चौकी का जायजा लिया था, जिसके बाद इसके हालात सही से सामने आए. बताया जा रहा है कि मात्र तेज हवा के झोंके से कई दीवारें धराशाई हो सकती हैं.

Also Read : घुमंतू अपराधियों को पकड़ने के लिए चक्रव्यूह तैयार करेगी UP पुलिस, DGP दफ्तर ने जारी किए निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )