पुलिस स्मृति दिवस: CM योगी ने की वर्दी भत्ते में 70% बढ़ोतरी की घोषणा, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

कानपुर में सोमवार को आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पुलिसकर्मियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने पुलिस कर्मियों के वर्दी भत्ते (Uniform Allowance) में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरकों में रहने वाले सिपाहियों के पुलिस आवास भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि, और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले पुलिस खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और आहार के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की। इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार को कुल 115 करोड़ रुपये का व्यय भार वहन करना होगा।

1,380 करोड़ का कॉर्पस फंड

मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के बहु-मंजिला आवासों और प्रशासनिक भवनों के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड की भी घोषणा की। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पुलिस बल पर होने वाले खर्च को लेकर एक प्रस्तावित शुल्क लगाने की स्वीकृति दी, जिसका नियंत्रण पुलिस महानिदेशक के अधीन होगा।

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर दो शहीद पुलिसकर्मियों रोहित कुमार और सचिन राठी को श्रद्धांजलि दी। दोनों पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। रोहित कुमार की मृत्यु अवैध खनन रोकने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से हुई थी, जबकि सचिन राठी तस्करों की गोली से घायल होकर शहीद हुए थे। इस मौके पर शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया।

115 शहीदों के परिवारों को 36.20 करोड़ की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए 115 पुलिसकर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को 36.20 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों की सुख-सुविधाओं के लिए 3.5 करोड़, कल्याण कार्यों के लिए 4 करोड़, और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के 2,66 दावों के निस्तारण के लिए 30 लाख 56 हजार रुपये दिए गए। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5.05 करोड़ रुपये का अग्रिम ऋण भी मंजूर किया गया।

Also Read: UP: पत्नी की आत्महत्या की सूचना पर सिपाही ने फांसी लगाकर दे दी जान, करवाचौथ को लेकर हुई थी ये बात

उत्कृष्ट सेवा पदक और सम्मान

सीएम योगी ने बताया कि गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए 4 पुलिसकर्मियों को और दीर्घकालिक सेवाओं के लिए 110 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किए गए। गृह मंत्रालय ने 1,013 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 729 को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। इसके अलावा, तीन राजपत्रित अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा 455 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और 29 प्लेटिनम, 51 गोल्ड और 783 सिल्वर डीजी कमेंडेशन डिस्क प्रदान की गई।

समापन पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल के शहीदों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को याद किया और पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )