Home Police & Forces कानपुर: ‘हमारा कट सकता तो इनका क्यों नहीं ?’, सिपाही को बिना...

कानपुर: ‘हमारा कट सकता तो इनका क्यों नहीं ?’, सिपाही को बिना हेलमेट देख भड़का युवक, Video सामने आने पर कमिश्नर ने कराया चालान

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग हमेशा से ही नियमों का पालन करने और कराने में हमेशा अग्रसर रहता है। मामला कानपुर जिले का है, जहां एक युवक ने बिना हेलमेट सिपाही को बाइक चलाते देख हंगामा काट दिया। बस फिर क्या था, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सिपाही का चालान काट दिया गया। इसके साथ ही कानपुर पुलिस ने ये भी साफ कर दिया कि नियम सबके लिए एक बराबर ही है। फिर चाहे वो आम जनता हो या फिर पुलिस विभाग का कर्मचारी।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के लालइमली चौराहे पर रेडलाइट सिग्नल पर हंगामा कर रहे युवक का कहना था कि जब यातायात का नियम तोड़ने पर उसका सात हजार का चालान कट सकता है तो पीछे बाइक पर बिना हेलमेट के खड़े सिपाही का चालान क्यों नहीं काटा जा रहा है। वायरल हुए वीडियो मे युवक जोर जोर से यातायात पुलिस के सिपाही से यह बात कह रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मी भी वीडियो बना रहे थे लेकिन कोई चालान नहीं काट रहा था।


सिपाही का कट गया चालान

अब कानपुर नगर पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, “कानून का राज (Rule of Law) सर्वोपरि है, और कानून व्यवस्था लागू करने के लिए पुलिस बल को खुद भी कानून का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सशक्त और जागरूक नागरिक की #GoodGovernance में अहम भूमिका है। इस प्रकरण में पुलिसकर्मी के वाहन का मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत चालान किया गया।” वहीं मामले में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा है कि नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी जितनी जनता की है उससे कहीं अधिक पुलिसकर्मियों की है। नियम सभी के लिए समान है, चाहे पुलिस हो या आम जनता।


also read: यूपी: इस जिले की पुलिस नहीं मनाती कृष्ण जन्माष्टमी, ये है वजह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange