लखनऊ: VVIP ड्यूटी में झांसी से आए सिपाही की मौत, सरोजनीनगर स्थित ATS बैरक में अचानक बिगड़ी थी हालत

वीवीआईपी ड्यूटी में झांसी से लखनऊ (Lucknow) आए 24 वर्षीय सिपाही अनुज शुक्ला (Cosntable Anuj Shukla) की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। रिजर्व पुलिस लाइन में एकत्र होकर डीसीपी उत्तरी देवेश पांडेय और पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद शव यहां से उनके घर के लिए भेज दिया गया।


इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि बुद्धिधर निवासी अनुज शुक्ला वर्ष 2018 बैच का सिपाही थे। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के बुद्धिधर का रहने वाला थे और झांसी की सदर कोतवाली में उनकी तैनाती थी। राष्ट्रपति के आगमन पर उन्हें झांसी से ड्यूटी के लिए लखनऊ भेजा गया था। अनुज यहां सरोजनीनगर स्थित एटीएस की बैरक में साथी सिपाही शुभम पांडेय के साथ रुके थे।


Also Read: बागपत: बगैर मास्क ड्यूटी कर रहे थे दारोगा-सिपाही, SP ने की ऐसी कार्रवाई कि पुलिसकर्मियों में मच गया हड़कंप


इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार की रात अचानक अनुज की तबियत बिगड़ गई। साथी सिपाही शुभम पांडेय ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद अनुज को रायबरेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हैमरेज होने की पुष्टि की। अनुज का इस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सूचना पर उनके पिता ज्ञान प्रकाश शुक्ला व अन्य परिजन भी आ गए थे।


शुक्रवार को इलाज के दौरान अनुज की मृत्यु हो गई। अनुज के पिता ज्ञान प्रकाश के मुताबिक तीन बहनों में अनुज अकेला था। रिजर्व पुलिस लाइन में अनुज को श्रद्धांजलि दी गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )