एटा में सिपाही ने पेश की इंसानियत की मिसाल, लावारिस बच्ची को लिया गोद, लोग जमकर कर रहे सराहना

यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर…. ये कोई आम स्लोगन नहीं हैं ये भरोसा है उन करोड़ों लोगों का जो पुलिस पर करते हैं. पुलिसकर्मी लगातार लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं. पर कई बार वो ऐसा काम कर देते हैं जो दिल को छू लेता है. मामला एटा जिले का है, जहां हाल ही में एक गड्ढे में लावारिस नवजात बच्ची मिली थी. बुधवार को इस बच्ची को गोद लेकर पुलिस का एक सिपाही संरक्षक बना. सिपाही के इस कदम सके लोग उसकी सराहना कर रहे हैं.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गांव हंसपुर के पास 13 दिसंबर की सुबह करीब छह बजे एक गड्ढे से बच्चे के रोने की आवाजें ग्रामीणों ने सुनीं तो पास जाकर देखा. वहां नवजात बच्ची पड़ी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को पहले सीएचसी चुरथरा में भर्ती कराया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दो-चार घंटे पहले उसे यहां छोड़ा गया था.

सिपाही ने किया था आवेदन

बच्ची को गोद लेने के लिए कई लोगों ने संपर्क किया था लेकिन कोई भी उसे संभालने वाला नहीं लग रहा. बच्ची के लिए आवेदन करने वालों में एक सिपाही भी शामिल था. सकरौली थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि बच्ची को गोद लेने के लिए थाने में तैनात सिपाही धीरेंद्र सिंह ने आवेदन किया था.बाल कल्याण समिति से कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सिपाही ने बच्ची को गोद ले लिया है. जिसके बाद सिपाही की सराहना हो रही है.

Also Read : कानपुर देहात: कस्टोडियल डेथ मामले में निलंबित 11 पुलिसकर्मियों ADG ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश, बोले- सभी को भेजेंगे जेल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )