मेरठ: सिपाही के बेटे ने घर में घुसकर 2 सगी बहनों को मारी गोली, 1 की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार की सुबह एक युवक ने घर में घुसकर दो सगी बहनों को गोली मार दी। अचानक चली गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। उधर, इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक यूपी पुलिस में कांस्टेबल का बेटा है।


इलाज के दौरान एक की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गंगानगर के सी ब्लॉक में कांस्टेबल राजे सिंह और वकील मनोज शर्मा रहते हैं, दोनों पड़ोसी हैं। दर्शिता के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी, 18 अप्रैल को दर्शिता की शादी होनी थी। इसी बात से नाराज युवक दीपक सोमवार को पिस्टल लेकर सुबह उसके घर पहुंच गया।


Also Read: बाराबंकी पुलिस ने विवेचना में वसूले 65 लाख, कंपनी ने DGP को सबूत में भेजी रकम लेते पुलिसकर्मियों की फोटो


बताया जा रहा है कि घर में दर्शिता अपनी बहन गुनिता के साथ बैठी थी, उसी वक्त दीपक ने दर्शिता को सिर से सटा कर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने दर्शिता पर खुखरी से वार कर दिया। वहीं, बहन गुनिता के विरोध करने पर आरोपी दीपक ने उसे भी गोली मार दी, जो कि उसके पैर में जा लगी।


आरोपी दीपक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, आनन-फानन में दोनों बहनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दर्शिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुनिता का इलाज चल रहा है। सूचना पर कई पुलिस अधिकारी सुशीला जसवंत राय अस्पताल पहुंचे। उधर, आरोपी दीपक गुर्जर वारदात को अंजाम देने के बाद अपने घर पर जाकर बैठ गया। जहां से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।


Also Read: यूपी: महिला सिपाहियों के लिए जारी हुआ आदेश, 12 घंटे तक करनी होगी ड्यूटी


इस मामले में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है। आरोपी दीपक पहले भी युवती से छेड़खानी और अभद्रता कर चुका है। उस वक्त पुलिस ने समझौता करा दिया था। आज आरारोपी ने इस वारदात का अंजाम दे डाला। पुलिस को मौके से 32 बोर की पिस्टल, एक खुखरी, दो कारतूस व चार खाली कारतूस बरामद हुए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )