यूपी: कांस्टेबल की हत्या में महिला सिपाही पर शक, मुकदमा लिखाने को भटक रहे परिजन

हाल ही में अयोध्या में तैनात एक सिपाही का शव इटावा जिले में मिला था। अब इस मामले में उसके स्वजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अयोध्या और इटावा के थानों के बीच चक्कर काट रहे हैं। स्वजन को सात-सात घंटे थाने पर बैठाने के बावजूद पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं है। यहां तक कि एसएसपी दफ्तर जाने के बावजूद भी सीमा क्षेत्र का बहाना करने उन्हें इधर उधर भेजा जा रहा है।


मृतक सिपाही के परिजन परेशान

दैनिक जागरण अखबार के मुताबिक, 10 अक्टूबर को इटावा में मिले एक शव की पहचान अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में तैनात सिपाही योगेश चौहान निवासी बालाजी पुरम् मथुरा के रूप में हुई थी। सिपाही के भाई सुनील व चचेरे भाई रवि ने बताया कि अपने सात स्वजन के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे लवेदी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने आए थे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। सुबह 9 बजे से थाने में बैठे रहे, तहरीर दी लेकिन शाम चार बजे थाना प्रभारी ने मामला राम जन्मभूमि थाने में दर्ज कराने की बात कहकर लौटा दिया। इसके बाद अभी हताश होकर वापस लौट गए।


इसके बाद जब मृतक सिपाही के परिजन 12 अक्टूबर को अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कराने गए थे तो थाना प्रभारी ने मामला लवेदी थाने का बताकर लौटा दिया था। वहां एसएसपी दीपक कुमार को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उन्होंने भी मामला लवेदी थाने का बताया और एडीजी कानपुर जोन से बात होने की कहकर वापस भेज दिया।



ये था मामला

अयोध्या जिले से सात अक्टूबर को योगेश अवकाश लेकर घर मथुरा जाने के लिए यहां से रवाना हुए थे। योगेश ने सात की छुट्टी ली थी। शुक्रवार को उनके भाई ने सूचना दी कि वह घर नहीं पहुंचे। उनकी लास्ट लोकेशन लखनऊ में थी। शनिवार सुबह सिपाही का शव इटावा जनपद के थाना क्षेत्र लावेरी में मिला। योगेश की गुमशुदगी थाना रामजन्मभूमि में दर्ज है। छानबीन में सामने आया है कि योगेश के साथ ही एक अन्य महिला आरक्षी ने भी तीन दिन का अवकाश लेकर अपने घर जाने के लिए निकली थी। जिसके चलते महिला सिपाही के बारे में जांच के आदेश दिए गए थे।


Also Read: रंग ला रही योगी सरकार की मेहनत, UP में निवेश के लिए जापान, यूके और दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )