अयोध्या में इस वक्त जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धर्म सभा है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या में मौजूद रहेंगे। वहीं, शिवसेवा प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का दावा किया है।
छावनी में तब्दील हुई अयोध्या
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुख्यालय से अयोध्या में कानून-व्यवस्था की कमान संभालने के लिए एडीजी तकनीकी सेवायें आशुतोष पांडेय व डीआइजी रेंज झांसी सुभाष सिंह बघेल के अलावा तीन एसपी, 10 एएसपी, 21 डिप्टी एसपी, 160 निरीक्षक, 700 सिपाही, 42 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी आरएएफ के अलावा एटीएस कमांडो का दस्ता भी मुस्तैद किया गया है।
Visuals of security in Ayodhya. VHP and Shiv Sena will hold separate events in the city tomorrow over the matter of #RamTemple. pic.twitter.com/cD0PPn0GHI
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2018
सूत्रों ने बताया है कि अयोध्या में शिवसेना के कार्यक्रम के लिए हजारों शिवसैनिक पहुंच चुके हैं. यहां किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे की मदद से हर जगह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
मुस्लिम समुदाय में खौफ का माहौल
चारों तरफ कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. हालांकि, कहा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय में खौफ का माहौल है। कुछ लोगों ने शुक्रवार को ही घर के सभी जरूरी सामानों का स्टॉक कर लिया है। उन्होंने राशन, फल, सब्जी और दवाओं का स्टॉक कर लिया है. हर कोई अपने-अपने घरों में सुरक्षित हो चुके हैं। कई लोगों को इस बात का डर है कि कहीं 6 दिसंबर 1992 की घटना फिर से न घटित हो जाए।
अयोध्या के लिए रवाना हुए उद्धव ठाकरे
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई स्थित अपने घर मातोश्री से रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। वे यहां दोपहर बाद आशीर्वाद समारोह में भाग लेंगे। बता दें कि यहां राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं।
Also Read : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस भक्त ने किया एक करोड़ रुपये का महादान
शिवेसना यहां ‘आर्शीवाद उत्सव’ का आयोजन कर रही है तो विहिप रविवार को धर्मसभा का आयोजन कर रही है। इसके लिए सैकड़ों शिवसैनिक महाराष्ट्र से दो ट्रेनों के जरिये अयोध्या पहुंच गए हैं।
इन सबके बीच अयोध्या के लोगों में डर व्याप्त हो गया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी किसी अनहोनी की आशंका के चलते घरों पर जरूरी सामान भी जुटाना शुरू कर दिया है। अयोध्या में अगले 24 घंटे ऐसे ही हालात रहने का अंदेशा जताया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )