बरेली: महिला की नहीं सुन रहे SSP से लेकर ADG, पुलिस इंस्पेक्टर सालों से कर रहा शारीरिक शोषण

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर पर शारिरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला ने इंस्पेक्टर की शिकायत एडीजी से लेकर एसएसपी तक सभी अफसरों से की है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की जगह उसे बचाने की जुगत में लगे हुए हैं।


वीडियो और फोेटो वायरल करने की दे रहा धमकी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की शादी रामपुर जिले के निवासी गुरमीत से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और नौबत कानूनी मुकदमे बाजी तक आ गई। पीड़ित महिला के मुताबिक, इस दौरान बिजनौर जिले में तैनात इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर ली और उससे बातचीत करने लगा।


Also Read: नोएडा: उगाही मामले में एसएचओ मनोत पंत सहित 3 पत्रकार गिरफ्तार, मर्सिडीज कार बरामद


बातचीत के दौरान मदद की उम्मीद रखते हुए महिला ने पुलिस की वर्दी में एक दरिंदे से दोस्ती कर बैठी। पीड़िता के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने पहले महिला को अपने जाल में फंसाया और फिर कानूनी लड़ाई में उसकी मदद करने की बात कह कर उसका सालों तक शारीरिक शारीरिक शोषण किया।


Also Read: यूपी: महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 26 जनवरी को पूरी हुई थी ट्रेनिंग, मचा हड़कंप


आरोपी इंस्पेक्टर की वजह से टूट गई शादी

वहीं, महिला का आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर ने उसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण कर रहा है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने उसकी कॉल डिटेल निकाल कर, उसके रिश्तेदारों को फोन कर उसे बदनाम कर रहा है।


Also Read: अमरोहा: मुठभेड़ को लेकर पुलिस की थ्योरी से संतुष्ट नहीं शहीद सिपाही हर्ष के परिजन, निशाने पर स्थानीय पुलिस


सूत्रों ने बताया है कि इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने महिला की दूसरी जगह होने वाली शादी के घर में भी उसके पारिवारिक विवादों की जानकारी दे दी है, जिसकी वजह से महिला की शादी भी टूट गई है। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस ऑफिस के चक्कर लगा कर आरोपी योगेश मिश्रा पर कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )