हमीरपुर: कांस्टेबल ने महिला सिपाही को मायावती नाम ने किया संबोधित तो दौड़ा-दौड़कर पीटा

यूपी के हमीरपुर से महिला सिपाही द्वारा कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़कर कर पीटने का मामला सामने आ रहा है. लहूलुहान अवस्था में कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कारण पूछने पर महिला बंदी रक्षक ने बताया कि वह सिपाही उसे मायावती के नाम से पुकारता है. इसलिए उसने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.


मामला हमीरपुर स्थित जिला कारागार के मेन गेट का है. जब शनिवार को जेल में उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला प्रधान बंदी रक्षक ने जेल में ही तैनात सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा जब तक सिपाही लहुलुहान होकर गिर नहीं गया. महिला बंदी रक्षक का कहना है की वह दलित है इसलिए उसे जेल में मायावती कह कर बुलाया जा रहा था.


घायल अवस्‍था में सिपाही आशीष पांडेय को हमीरपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलि‍स के अनुसार, सिपाही आशीष पाण्डेय जेल में ही तैनात है. शनिवार को जेल में ही तैनात प्रधान बंदी रक्षक सावित्री देवी ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. वह तब तक उसे पीटती रही है जब तक यह खून में लथपथ होकर गिर नहीं गया है.


वहीं इस पूरी घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सिपाही आशीष पाण्डेय को सदर अस्पताल पहुँचाया गया साथ ही हमीरपुर के अपर जिलाधिकारी और जेलर भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं, जो पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं.


Also Read: यूपी: महिला सिपाहियों के लिए जारी हुआ आदेश, 12 घंटे तक करनी होगी ड्यूटी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )