यूपी: बढ़ सकती हैं फरार IPS की मुश्किलें, एक और केस दर्ज करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार और उनके साथी सिपाही की मुश्किलें अब बढ़ने वालीं हैं. दरअसल, अब निलंबित एसपी के खिलाफ केस दर्ज करने की प्लानिंग की जा रही है. इसके लिए अभियोजन अधिकारियों से सलाह ली जा रही है. अफसरों की सहमति मिलने ये साथ ही आईपीएस पर एक और केस दर्ज हो जाएगा.


जल्द हो सकती है कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, महोबा में क्रशर कारोबारी इंद्रजीत संदिग्ध मौत के मामले में फरार चल रहे IPS मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. मणिलाल पाटीदार के खिलाफ अब एक और मुदमा दर्ज  हो सकता है. अवैध वसूली के मामले में केस दर्ज करने के लिए अभियोजन अधिकारियों से परामर्श लिया जा रहा है. पाटीदार के साथ उसके करीबी सिपाही अरुण कुमार यादव पर भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.


बता दें कि यूपी के महोबा में व्यापारी की संदिग्ध मौत के मामले में फरार चल रहे IPS मणिलाल पाटीदार (Manilal Patidar) समेत तीन पुलिस कर्मियों को लखनऊ की एक कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. यदि मणिलाल पाटीदार अब भी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. 


Also Read: दिल्ली से 2 बहनों को किया अगवा, फिर मेरठ लाकर अनस और अजहर ने किया बलात्कार


इस मामले के बाद से हैं फरार

गौरतलब है कि महोबा के कस्बा निवासी क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना से पहले इंद्रकांत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था, इसमें तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार, कबरई थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला और सिपाही अरुण कुमार (दोनों बर्खास्त) पर रिश्वत मांगने व धमकी देने का आरोप लगाया था. मामले में मणिलाल पाटीदार समेत तीन पुलिसकर्मियों व दो व्यापारियों के खिलाफ कबरई थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. पुलिस आरोपी थानेदार व दो व्यापारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. अभी तक आईपीएस और सिपाही का सुराग नहीं लगा है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )