उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जुमे की नमाज पढ़कर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक का हेल्मेट न लगाने पर चालान कर दिया। वहीं, पुलिस ने धार्मिक स्थल के बाहर खड़े ठेले-खोमचे हटवाए शुरु किए। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने विरोध किया तो दारोगा ने विवादित टिप्पणी कर दी। इसी बात पर भड़के लोगों ने दारोगा को घेरते हुए हाथापाई शुरू कर दी। ऐसे में मौके पर पहुंचे चेयरपर्सन ने दारोगा को अपनी कार में बैठाकर भीड़ से बचाया।
चौकी प्रभारी को चेयरपर्सन ने बचाया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के कस्बा सिवालखास में शु्क्रवार दोपहर चौकी प्रभारी धनवीर सिंह बुढ्डापीर नाले के पास वाहने की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने नमाज पढ़कर वापस लौट रहे बाइक सवार शेरू का हेलमेट नहीं पहनने की वजह से चालान कर दिया। इस दौरान दारोगा ने धार्मिक स्थल के बाहर खड़े ठेले-खोमचे भी हटवा दिए और अतिक्रमणकारियों को फटकारना शुरू कर दिया।
Also Read : Video: अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने घेरा तो CO ने तान दी रिवॉल्वर, मचा हड़कंप
सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई और कई लोग नाली में गिरकर चोटिल भी हो गए। बताया जा रहा है कि नमाज से आ रहे लोगों ने इसका विरोध किया और दारोगा से हाथापाई शुरू कर दी। मामले की सूचना पर चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान पहुंच गए। वह दरोगा को अपने आवास पर ले आए।
भीड़ ने चेयरपर्सन का घेरा आवास, दारोगा पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान पीछे-पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंच गई और चेयरपर्सन का आवास घेर लिया। यहां भीड़ ने दरोगा को खरीखोटी सुनाई और कई गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की। दरोगा से हाथापाई तक की नौबत आ गई।
Also Read : देखिये सपा विधायक और उसके भाई की गुंडई, असलहों के दम पर दलित महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवाया
भीड़ का गुस्सा देख चेयरपर्सन पति दरोगा को अपनी स्कॉर्पियो में बैठाकर जैसे-तैसे वहां से निकल गए और थाने तक छुड़वाया। सरधना सीओ संतोष कुमार सिंह ने दरोगा धनवीर सिंह को सिवालखास चौकी से हटाने का भरोसा दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )