उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अक्सर ही प्रताड़ना की खबरें सामने आती हैं। ताजा मामला हमीरपुर जिले का है, जहां एक महिला दारोगा ने एसपी के स्टेनो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमे जमकर गालियां दी जा रही हैं। इस आडियो में महिला दरोगा गालियों से आहत होकर फूट-फूट कर रो रही है। एक अन्य आडियो में स्टेनो ने स्वीकारा है कि वायरल ऑडियो में उसी की आवाज है। मामला संज्ञान में आने के बाद अफसरों ने जांच के आदेश दिए हैं।
ऑडियो में फूट फूट कर रोई महिला दारोगा
जानकारी के मुताबिक, एसपी के स्टेनो संतोष कुमार ने मोबाइल से महिला दरोगा सविता सरोज को गालियां देने में सारी मान-मर्यादा को ताक पर रख दिया। राठ कोतवाली में तैनात महिला दरोगा इतनी भद्दी-भद्दी गालियां सुनकर फोन पर ही फूट-फूटकर रोने लगी। जिस पूरे वाकिय का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद महिला दारोगा ने एसपी को अपना शिकायत पत्र सौंपा है।
पीड़िता महिला दारोगा ने अपने शिकायत पत्र में ये कहा है कि स्टेनो संतोष हमेशा उससे गाली देकर ही बात करते हैं। इसके साथ ही स्टेनो का कहना है कि अगर यहां रहना है तो जो मैं कहूं वैसा करना होगा। बड़ी बात ये है कि स्टेनो महिला दारोगा पर नाजायज संबंध बनाने का प्रेशर बनाते हैं। पिछले साल जब दिसंबर में वो राठ कोतवाली आए थे तो उन्होंने महिला दारोगा के साथ छेड़खानी की।
एसपी को सौंपी रिकॉर्डिंग और शिकायत पत्र
शुक्रवार को महिला दरोगा शहर आई और एसपी से उनके कार्यालय में मिलकर आडियो की रिकार्डिंग उन्हें सौपी और कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ एक अन्य ऑडियो में स्टेनो ने इस बात को स्वीकारा है कि वायरल ऑडियो में उसी की आवाज है। एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच एएसपी अनूप कुमार को दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: लखनऊ: कांस्टेबल दोस्त की शादी में जाना सिपाहियों को पड़ा भारी, DCP ने दी 5 किमी दौड़ने की सजा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )