एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ की पुलिस उनके प्रयासों पर बट्टा लगाने का काम कर रही है। बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने एक ट्वीट करते हुए लखनऊ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।
बीजेपी सांसद को लेना पड़ा ट्विटर का सहारा
मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने एक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। कौशल किशोर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मलिहाबाद थाना अंतर्गत केसरी खेड़ा गांव के रहने वाले रूबील को पिछले 24 घंटे से इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने थाने में बिना किसी आरोप के बैठा कर रखा है।
Also Read: अमरोहा: सिपाही की आत्महत्या के बाद थाने पर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, एसपी ने संभाला मोर्चा
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है कि मलिहाबाद इंस्पेक्टर का यह तानाशाही रवैया क्षेत्र में सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है, जिसकी वजह से जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई हो जिससे गलत काम करने वाले पुलिसकर्मियों में संदेश जाए। सूत्रों ने बताया कि सोमवार की देर शाम सांसद कौशल किशोर को जानकारी दी गई कि कुछ पुलिसकर्मी बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं।
Also Read : अमरोहा: सिपाही पंकज ने मानसिक तनाव में आकर किया सुसाइड, यूपी पुलिस के खराब ड्यूटी सिस्टम को ठहराया जिम्मेदार
बीजेपी सांसद के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आईजी रेंज लखनऊ ने तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की ब ात कही। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने रिप्लाई करते हुए बताया कि इस मामले में एसएचओ मलिहाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि दो पक्षों में सड़क व नाली को लेकर आपस में विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों को बयान के लिए थाने पर बुलाया गया था जिसके उपरांत दोनों पक्षो द्वारा सुलहनामा कर लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )