वैसे तो यूपी पुलिस हमेशा ही लोगों की मदद को डटी रहती है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसकी वजह से पुलिस विभाग पर सवाल उठने लगते हैं। दरअसल, चंदौली जिले के एक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वो फरियादी को अपराधी से बचने का तरीका सीखा रहे हैं। ये सुनकर जब बार बार पीड़िता कार्रवाई की मांग करती है, तब जाकर वो कार्रवाई के लिए तैयार होते हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला चंदौली जनपद के धानापुर थाने के इंस्पेक्टर से जुड़ा है जहां के वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर महिला फरियादी से कह रहे हैं कि अगर उस रास्ते में बदमाश हैं तो आप रास्ता बदल कर आया जाया कीजिए। इस पर महिला फरियादी कहती है कि कितनी बार रास्ता बदलें। इंस्पेक्टर ने उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए, किसी रास्ते पर जा रहे हैं, उधर सांप बैठा है तो कभी इधर चले जाइए… कभी उधर चले जाइए। हम जिस रास्ते पर खतरा महसूस कर रहे हैं तो थोड़ा सा दाएं बाएं हो जाएं। जान बचेगी।
रिटायर्ड आईपीएस ने शेयर किया वीडियो
इंस्पेक्टर की ये बातें सुनकर भी जब पीड़िता जब बदमाशों पर कार्रवाई की बात करती है तो इंस्पेक्टर कहते हैं कि आप आवेदन दे दीजिए कार्रवाई करेंगे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो को ट्वीट कर कहा, धन्य है UP पुलिस! उन्होंने चंदौली पुलिस, यूपी पुलिस और एडीजी जोन वाराणसी से कार्रवाई की मांग की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )