Video: अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने घेरा तो CO ने तान दी रिवॉल्वर, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में अतिक्रमण की समस्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अभियान चलाया तो व्यापारी विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आए। इस दौरान वहां मौजूद सीओ ने व्यापरियों को समझाना चाहा तो व्यापारियों ने उनको घेर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

व्यापारियों ने घेरा तो सीओ ने तान दी रिवॉल्वर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला खैर कस्बे का है। यहां सीओ पुलिसकर्मियों के साथ जिला प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण हटवाने पहुंचे तो पुलिसिया कार्रवाई से नाराज कस्बे के व्यापारी सड़क पर उतर आए। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रर्दशन किया और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

 

Also Read : देखिये सपा विधायक और उसके भाई की गुंडई, असलहों के दम पर दलित महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवाया

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई, जिससे गुस्साए व्यापार मंडल के लोगों ने चेतावनी देते हुए खैर इंस्पेक्टर और सीओ को हटाने की मांग कर दी और बाजार बंद करने की धमकी देने लगे। इस दौरान व्यापारियों ने सीओ को घेरने की कोशिश की तो, सीओ ने व्यापारियों पर रिवॉल्वर तान दी।

 

एसएसपी ने किया सीओ का बचाव

वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी मणि लाल पाटीदार ने व्यापारियों और आलाधिकारियों को समझाया। इसके बावजूद भी व्यापारियों ने खैर कोतवाली के इंस्पेक्टर और सीओ अनुज कुमार चौधरी को हटाने की मांग की है। एसएसपी का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने सीओ को घेर लिया था जिसकी वजह से उन्होंने पिस्तौल निकाल ली।

 

Also Read: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, समाजवादी पेंशन योजना में 10.80 अरब रुपए का घोटाला, मरे लोगों को भी बांट दी गई पेंशन

 

उनका दावा है कि सीओ ने व्यापारियों पर पिस्तौल लहराने वाली बात गलत है। हालांकि व्यापारियों की नाराजगी की वजह से एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )