उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में यूपी पुलिस का जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरक्षी अर्जुन सिंह के दाहिने हाथ में गोली लगी है। आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला उन्नाव जिले के फतहेपुर-84 थाने का बताया जा रहा है।
दबिश पर जाते वक्त लगी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना फतेहपुर-84 में तैनात सिपाही अर्जुन सिंह दबिश देने की तैयारी कर रहा था कि अचानक पंप एक्शन गन उठाते वक्त उसे गोली लग गई। आनन-फानन में उसे उन्नाव जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
Also Read : भाजपा नेता राजा सिंह का ऐलान, तेलंगाना में बनी सरकार तो बदल देंगे हैदाराबाद का नाम
यहां से घायल सिपाही अर्जुन सिंह को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, घायल सिपाही अर्जुन सिपाही खतरे से बाहर है। कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
#Uppolice @adgzonelucknow थाना फतेहपुर चौरासी उन्नाव में दबिश के लिये तैयार आरक्षी अर्जुन सिंह के हाथ में गल्ती से गोली लगने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सफीपुर द्वारा दी गयी बाइट । @News18UP @bstvlive @aajtak @samachar_plus pic.twitter.com/zUckqO7uFS
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) November 9, 2018