हरदोई: कोरोना संक्रमित सिपाही की मौत, विभाग में मचा हड़कंप

पूरे देश में कोरोना का दायरा बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी के अंतर्गत यूपी में भी कोरोना से मौतों का आंकड़ा तेजी पकड़ रहा है। शुक्रवार को हरदोई जिले में एक सिपाही की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में 14 लोग पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें माधौगंज में तीन, संडीला तीन, सुरसा में दो, शहर के रेलवेगंज, बावन, भरावन और पिहानी में एक-एक संक्रमित मिला है। 


विभाग में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, हरदोई की पुलिस लाइन के समन सेल में तैनात सिपाही शोएब खान डायबिटीज से ग्रसित थे। गुरुवार को उन्होंने एंटीजन किट से जांच कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव निकले थे। डायबिटीज अधिक होने के कारण उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। शोएब खान मूलरूप से गाजीपुर के महेन गांव के रहने वाले थे।


तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा

सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि शोएब खान 51 वर्ष के थे। सूचना पर उनके स्वजन गुरुवार को ही लखनऊ पहुंच गए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में 14 लोग पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें माधौगंज में तीन, संडीला तीन, सुरसा में दो, शहर के रेलवेगंज, बावन, भरावन और पिहानी में एक-एक संक्रमित मिला है। एक महिला और एक पुरुष का पता नहीं दिया गया है। जिले भर में तेजी से चेकिंग का दायरा भी बढ़ाया गया है।


Also read: वाराणसी: अगले हफ्ते से शुरू होगी कमिश्नरेट कोर्ट, बदल जायेगी पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलने की प्रक्रिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )