वैसे तो चाहे डीजीपी ओपी सिंह और या फिर जिलों के कप्तान हों, सभी इसी कोशिश में रहते हैं कि पुलिसकर्मियों की छवि सुधर जाए. बावजूद इसके चंद पुलिस कर्मी खुद उनकी इस मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं. अब ताजा मामला कानपुर (Kanpur) जिले के बाबूपुरवा थाने का है, जहां एक सिपाही ने ही कैमरे के सामने थाने की काली कमाई की पोल खोल कर रख दी है. वीडियो सामने आते ही आला अफसरों ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
वीडियो में सिपाही ने खोली पोल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सिपाही का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन हां वर्दी पर लगे बैच पर उसका नाम दिख रहा है. संजीव कुमार नाम का सिपाही वीडियो में बता रहा है कि थाना क्षेत्र में नकली तंबाकू के अवैध करोबार और शराब की दुकानों समेत कई और जरिए से डेढ़ लाख रुपये महीने की कमाई होती है.
इतना ही नहीं बल्कि कानपुर (Kanpur) की एनएलसी चौकी क्षेत्र में फन्ने खां सट्टे का कारोबार करता है, जिससे हर महीने डेढ़ लाख रुपये थाने को आता है. वीडियो में सिपाही का सबसे बड़ा खुलासा यह था कि यह पूरा गोरखधंधा चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी की देख-रेख में ही चलता है.
बैठाई जायेगी जांच
वीडियो सामने आने के बाद अफसरों के बीच हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि सिपाही संजीव पहले पब्लिक की शिकायतों की वजह से पहले भी लाइन हाजिर हो चुका है. बाकी वीडियो के साथ साथ चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी पर लगे आरोपों पर जांच बैठाई जायेगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )